लखनऊ, मार्च 7 -- शासन प्रशासन में किरकिरी कराने के बाद आखिरकार केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) का ब्लड स्टोरेज सेंटर दोबारा चालू हो गया। इससे खून के लिए तीमादारों को शताब्दी भवन तक दौड़ लगाने से निजात मिल गई। मरीज व तीमारदारों ने राहत की सांस ली है। लाइसेंस मिलने के करीब 10 दिन पर सेंटर का संचालन किया गया है। 22 फरवरी को लगा था सेंटर में ताला क्वीनमेरी के ब्लड स्टोरेज सेंटर को दो साल का लाइसेंस मिला था। यह लाइसेंस 22 जुलाई 2023 को समाप्त हो गया था। इसके बाद बिना लाइसेंस ही ब्लड स्टोरेज सेंटर का संचालन हो रहा था। अवैध रूप से ब्लड स्टोरेज सेंटर का खुलासा आपके लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार ने किया था। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन हरकत में आया। नतीजतन बिना लाइसेंस चल रहे सेंटर में 22 फरवरी को ताला लगाना पड़ा। 25 फरवरी को मिला थ...