पिथौरागढ़, नवम्बर 19 -- पिथौरागढ़।क्वीतड़ में नहर निर्माण की धीमी गति पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। नेपाल सीमा से लगा क्वीतड़ गांव उत्पादन की दृष्टि से बेहद उपजाऊ माना जाता है। लगभग सभी प्रकार के फल, फसल, सब्जी आदि के साथ ही ग्रामीण पशुपालन भी करते हैं, लेकिन पानी ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या है। पानी की कमी के चलते ग्रामीणों को खेती कार्य में खासी दिक्कत आ रही है। लोगों ने प्रशासन से जल्द नहर निर्माण पूर्ण कराने की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...