सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- सोनभद्र। मां वैष्णों माडर्न गर्ल्स हाईस्कूल रावर्ट्सगंज में क्विज प्रतियोगिता, अंग्रेजी ग्रामर, हिन्दी निबंध के विजेताओ को प्रधानाचार्य उमाकांत शुक्ल ने प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसमें कक्षा 6 मे जागृति प्रथम, आदर्श द्वितीय, कक्षा 7 मे क्रिश द्विवेदी, सभ्यता पटेल प्रथम, खुशी सिह को दूसरा स्थान मिला। वहीं कक्षा 8 मे श्रेया दूबे प्रथम, जूही उपाध्याय द्वितीय, श्रेया पटेल तृतीय, कक्षा 9 में गायत्री यादव प्रथम, सूर्या द्वितीय तथा आर्यन तृतीय रहे। कक्षा 10 में अभिषेक प्रथम, शुभम शर्मा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अंग्रेजी ग्रामर मे शूभम शर्मा कक्षा 10 प्रथम, आर्यन गुप्ता कक्षा 9 द्वितीय, अनुभव कुमार कक्षा 10 तृतीय रहे। हिन्दी निबंध में कक्षा 9 मे आकांक्षा पाल प्रथम, आस्था द्वितीय तथा कक्षा 10 पलक पट...