पिथौरागढ़, मार्च 10 -- झूलाघाट। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 55वीं वाहिनी का नेपाल सीमा से लगे क्वीगांव में मौनपालन प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। सोमवार को उप कमाडेंट निमित अहलावत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से प्रशिक्षण का लाभ उठाकर स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बनने को प्रेरित किया। प्रशिक्षक दानी चंद राजा ने बताया कि पांच दिन तक चले प्रशिक्षण के दौरान 16लोगों को मौनपालन की जानकारी दी गई। यहां सुरेंद्र आर्य, दिया खड़ायत, महेश पाल, सुनील शर्मा, मदन सिंह सौन, तुलसी सौन, उपनिरीक्षक भारत भूषण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...