पिथौरागढ़, मार्च 4 -- झूलाघाट। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 55वीं वाहिनी का नेपाल सीमा से लगे क्वीगांव में मौनपालन प्रशिक्षण शुरू हो गया है। मंगलवार को कमानडेंट आशीष कुमार के निर्देश पर एसएसबी की टीम गांव पहुंची। उप कमाडेंट बिप्लव कुमार ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कहा कि सीमावर्ती गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एसएसबी समय-समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इसके तहत ही ग्रामीणों को मौनपालन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि प्रशिक्षण का लाभ उठाकर लोग आत्मनिर्भर बन सकें और आर्थिक विकास की दिशा में कदम बढ़ाए। यहां जमतड़ी बिओपी के उपनिरीक्षक प्रताप सिंह चौहान, संतोष कुमार मिश्रा, सुरेंद्र आर्य, दिया खड़ायत, मदन सिंह सौन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...