हल्द्वानी, मई 7 -- हल्द्वानी। क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बुधवार को स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ प्रबंधक आरपी सिंह, लिल्ली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह कार्की, स्नेहा कार्की, प्रधानाचार्य डॉ. बीबी पांडे ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि तिलक तलवार प्रबंधक, बियरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निरुपमा तलवार, डॉ. मनोज कुमार पांडे, हरीश पांडे, कविता बिष्ट ने कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय के चार सदनों पाटलिपुत्र, मगध, नालंदा और कलिंगा के बीच हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश एवं पंजाब के लोक नृत्यों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें पाटलिपुत्र प्रथम, मगध द्वितीय एवं नालंदा कलिंगा तृतीय स्थान पर रहे। कुसुम रौतेला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...