वाराणसी, सितम्बर 27 -- फोटो क्वींस कॉलेज : राजकीय क्वींस कॉलेज में अहिल्याबाई होल्कर स्काउट गाइड दल में शामिल छात्राएं। वाराणसी। क्वींस कॉलेज में मिशन शक्ति-5 के अंतर्गत अहिल्याबाई होल्कर स्काउट गाइड का शुभारंभ शनिवार को किया गया। विद्यालय की छात्राएं भी अब इस स्काउट-गाइड दल का हिस्सा बन सकेंगी। स्काउट जिला सचिव डॉ. उमेश कुमार सिंह और प्रधानाचार्य सुमित कुमार श्रीवास्तव ने स्काउट दल में छात्राओं के प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की। विद्यालय में छात्राओं के लिए स्काउट गाइड दल का नाम अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के सम्मान में रखा गया है। बालिकाओं के दल की प्रभारी खेल शिक्षिका जया सिंह को बनाया गया है। इस दौरान बीएसए अनुराग श्रीवास्तव, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव और जिला स्काउट के अधिकारीगण की उपस्थित रहे। दूसरी तरफ, शनिवा...