नई दिल्ली, फरवरी 24 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता ऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड (यूक्यू) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) ने संयुक्त पीएचडी कार्यक्रम (जुलाई 2025 सत्र) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए अभ्यर्थी 18 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। संयुक्त पीएचडी कार्यक्रम का सत्र जुलाई 2025 से शुरू होगा। वर्तमान में इस कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र नामांकित हैं, और यह घरेलू पीएचडी कार्यक्रमों की तुलना में उच्चतर फेलोशिप राशि प्रदान करता है। यह कार्यक्रम विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के उम्मीदवारों के लिए है। इस कार्यक्रम के तहत पीएचडी अभ्यर्थियों को एक वर्ष यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड के ब्रिस्बेन परिसर में और तीन वर्ष आईआईटी दिल्ली में शोध करने का अवसर मिलेगा,...