श्रीनगर, मई 15 -- गढ़वाल विवि के अंग्रेज़ी विभाग में गुरुवार को जुडिथ बटलर के प्रसिद्ध ग्रंथ जेंडर ट्रेबल के सिद्धांतों पर विस्तृत विमर्श हुआ। कार्यक्रम में अंग्रेज़ी और हिंदी विभाग के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम के दौरान लैंगिकता के वर्गीकरण और समाज द्वारा निर्मित लैंगिक संरचनाओं पर चर्चा की गई। विभाग की छात्रा शुभांगी, एंजल और वसुंधरा ने लैंगिक पहचान, परफॉर्मेटिविटी और क्वीर थ्योरी विषयों को सरलता से समझाया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो मोनिका गुप्ता, डॉ. दीपक कुमार अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...