अररिया, दिसम्बर 10 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बीआरसी कुर्साकांटा में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज का आयोजन किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में प्रखंड के सभी मध्य व उच्च विद्यालयों के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार क्वांटम युग की आगाज, संभावाएं एवं चुनौतियों की संभावनाएं कृत्रिम बुद्धिमता पर अपनी बातें कही। क्विज प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ में मनीष कुमार मोनू व कक्षा नौ से 12 में दीपक कुमार वर्मा प्रथम स्थान प्रात किया। वहीं विकसित भारत के विज्ञान और नवाचार की संभावनाएं, कृत्रिम बुद्धिमता, क्वांटम युग की आगाज संभावनाएं एवं चुनौतियां, प्रोजेक्ट बेस्ट लर्निंग व टीएलएम पर आधारित विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में छात्र छा...