उरई, नवम्बर 21 -- कोंच। एबेनेज़ेर पब्लिक स्कूल में बाल मेला और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक महोदय डॉ. ए एक्स जोसेफ ने विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता के महत्व को बताकर की।कक्षा 1 से 4 तक के छात्रों की क्विज प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में 6 टीम बनायीं गई। जिसमें प्रत्येक कक्षा के छात्रों ने इसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया। कक्षा 1 (ए) से आर्या अवनी मोहिनी, कक्षा 1 (वी) से जुनैद, शिवांश, आयुष, कक्षा 2 सेकेंड से जय नारायण, श्रेष्ठ, राघवराज कक्षा थर्ड (ए) से आराध्या पटेल, कार्तिक, यति, अथर्व, प्रत्यक्ष, भानु और कक्षा 4 से अंश, अतिफ, शुभ, कार्तिक आदि छात्रों ने भाग लिया। कक्षा 5 से 3 तक फूड स्टॉल लगाया गया। विद्यार्थियों...