देहरादून, जुलाई 18 -- राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय देहरादून की ओर से आयोजित क्विज प्रतियोगिता में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के सौरभ कैंतुरा और रुपेश यादव की जोड़ी ने पहला स्थान प्राप्त किया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वृंदा भाटिया, ओंस खंडूड़ी दूसरे, ग्राफिक ऐरा के ही साहिल चौहान, मनीष झा तीसरे स्थान पर रहे। आईएसबीटी स्थित द इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में शुक्रवार को 'राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि कुलपति वीर माधो सिंह तकनीकी विश्वविद्यालय उत्तराखंड ओंकार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने नीति निर्धारण और देश के विकास में सांख्यिकी आकड़ों के महत्व को सर्वोपरि बताया। उप महानिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय केदार नाथ वर्मा ने प्रतिभागियों और अति...