बागेश्वर, अगस्त 19 -- पीएमश्री राइंका में स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजत हुई। इसमें राष्ट्रीय ध्वज तथा बीआइएस से संबंधित प्रश्न पूछे गए। शुभारंभ प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने किया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के मानकों, महत्व, गरिमा तथा रंगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रतियोगिता में सुमित चौबे तथा नितिन भट्ट की टीम प्रथम रही। उन्हें 1000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया। करन कुमार की टीम दूसरे स्थान पर रही। उन्हें 750 तथा नेहा पांडे व गीतांजलि मेर को 500 रुपये प्रदान किए गए। जबकि रोशन आर्य, महेश पांडे तथा कुणाल सिंह कन्याल की टीम को 250 रुपये दिए। इस अवसर पर नेहा माजिला, सविता भौर्याल, पूनम धामी, तारा सिंह मेहता निर्णायक थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...