गोपालगंज, मई 4 -- फुलवरिया। स्थानीय कौशल विकास केंद्र परिसर में शनिवार को क्विज में सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया अल्ताफ हुसैन नेकिया। केंद्र को-ऑर्डिनेटर राजेश साह ने बताया कि बीएसडीएम के निर्देश पर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर 30 अप्रैल को क्विज का आयोजन किया गया था। उसी प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को शनिवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...