सिमडेगा, जुलाई 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर के बिरसा रेजिडेंशियल स्कूल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। क्विज प्रतियोगिता में श्रुतिधर पंडा को प्रथम, रुणिता बाड़ा को द्वितीय और डॉली कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी सफल प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग के आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूल के एचएम कृति अर्चना ने तंबाकू सेवन करने से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन के कारण कैंसर रोग होता है। जो एक जानलेवा बीमारी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के नफीमा, राहुल कुमार ने तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थ नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। साथ ही तंबाकू का सेवन न करने को लेकर बच...