चक्रधरपुर, नवम्बर 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। झारखंड के 25 वर्ष रजत जयंती समारोह के अवसर पर गुरुवार को मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चक्रधरपुर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। शहर के मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को दो श्रेणियों में विभक्त किया गया। पहली श्रेणी में कक्षा छह से आठ तथा दूसरी श्रेणी में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी सम्मिलित किए गए। इन दोनों श्रेणियों में विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन, पेंटिंग, क्विज, झारखंडी लोकनृत्य एवं गायन प्रतियोगिता आयोजित किए गए। इन प्रतियोगिता के विजेताओं को कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही इन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता के...