प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज, संवाददाता। इलाहाबाद संग्रहालय में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को क्विज का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रानी रेवती देवी विद्या मंदिर और बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालयों के कक्षा आठ से बारह तक के कुल 65 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इनकी कुल दस टीमें बनाई गई थीं। टीम नंबर दस के शक्ति पांडेय और सनातन पांडेय अव्वल रहे तो टीम नंबर छह की दीपांशी कुशवाहा व दिव्यांशी कुशवाहा ने दूसरा स्थान हासिल किया। सात नंबर टीम के अंकित सरोज व दृष्टि कनौजिया तीसरे स्थान पर रहे। निर्णायक के रूप में श्वेता सिंह व डॉ. वामन आनंद राव वानखेड़े थे। संयोजन व संचालन डॉ. सुशील शुक्ल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...