गया, सितम्बर 9 -- आरडी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्विज का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शिवाजी, टैगोर, अशोका और रमण हाउस ने भगा लिया। यह प्रतियोगिता का दूसरा चरण था, जिसमें लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों ने मौखिक क्विज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में रमण हाउस ने 44 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अशोका हाउस ने 32 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में टैगोर हाउस ने 48 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अशोका हाउस ने 44 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि क्विज जैसे आयोजन शिक्षा का एक आवश्यक अंग बन गए हैं, जो छात्रों के चहुंमुखी विकास को प्रेरित करते हैं। आयोजन का सफल संचालन रजनीश कुमार और कृष्ण चंद्र शर्मा ने...