मिर्जापुर, अक्टूबर 6 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगंज में सोमवार को वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तहत आयोजित कला एवं क्विज में बच्चों ने अपनी सृजनशीलता और ज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन किया। रंगों और उत्तर के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिए। मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (एसडीएम) महेंद्र सिंह ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए ईमानदारी, लक्ष्य की स्पष्टता और निरंतर परिश्रम सबसे आवश्यक हैं। विद्यालय वह मंच है जहां से छात्र अपने व्यक्तित्व को आकार देता है और जीवन की दिशा तय करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा की तैयारी नहीं बल्कि चरित्र और दृष्टिकोण का निर्माण है। विशिष्ट अतिथि बीडीओ/आईएएस अंशुल हिंदल ने कहा कि शिक्षक के मार्गदर्शन और विद्यालयीय गतिविधियों से छात्र के ...