फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दुर्गा नारायन डिग्री कालेज में महीयसी सांस्कृतिक क्लब की ओर से वार्षिकोत्सव में विभिन्न प्रतिस्पर्धायें हुयीं। इसमें भाषण में रोशनी ने पहला, आस्था ने दूसरा, नंदनी ने तीसरा स्थान पाया। क्विज में प्रियांशी ने पहला, दीक्षा ने दूसरा, शिवप्रताप सिंह ने तीसरा, एकल गायन में पूजा ने पहला, शशांक यादव ने दूसरा, रोशनी ने तीसरा, एकल नृत्य में स्नेहा ने पहला, रागिनी शर्मा ने दूसरा, शालिनी यादव ने तीसरा स्थान पाया। समूह नृत्य में वंदनी भदौरिया, स्नेहा परिहार, सिमरन कश्यप, अनन्या ने बाजी मारी। प्राचार्य डॉ.मनोज गर्ग के अलावा डॉ.शशिकरण, शिल्पी सिंह, रश्मि प्रियदर्शनी, वीके तिवारी, हरिशिवनाथ गुप्ता, रामनरेश सिंह आदि की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...