दरभंगा, नवम्बर 16 -- दरभंगा। एनाटोमिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के नेशनल कॉन्फ्रेंस में शनिवार को क्विज का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आए पीजी छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रथम पुरस्कार बेंगलुरु से आई डॉ. कविता और डॉ. निजामुद्दीन को मिला। दूसरा पुरस्कार गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज से आईं डॉ. मोनिका और जेएसएस मेडिकल कॉलेज, मैसूर से आए डॉ. भावधासी को मिला। तीसरा पुरस्कार राजा राजेश्वरी मेडिकल कॉलेज से आई बेंगलुरु की डॉ. मानसा और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली से आए डॉ. के वनजाक्षी को मिला। इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका में आईजीआईएमएस, पटना के प्रिंसिपल डॉ. रंजीत गुहा और डॉ. योगेश सोनटके थे। मौके पर डॉ. अर्चना गौतम, डॉ. सीमा तबस्सुम, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. केके मिश्रा, डॉ. रश्मि कुमारी, डॉ. नायडू, डॉ. वैभव करण, डॉ. जुगल किशोर...