रिषिकेष, नवम्बर 18 -- हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में विश्व प्रीमैच्योरिटी दिवस पर मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समय से पूर्व जन्म लेने वाले शिशुओं की चुनौतियों पर नुक्कड़ नाटक किया गया। क्विज प्रतियोगिता में डॉ. शुभम सैनी, डॉ. शिवानी बिलौरा और लेखा बिष्ट अव्वल रहे। मंगलवार को जौलीग्रांट स्थित एसआरएचयू के आदि-कैलाश सभागार में कार्यक्रम हुआ। विवि के प्रति कुलपति डॉ. अशोक कुमार देवराड़ी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 17 नवंबर को विश्व प्रीमैच्योरिटी दिवस मनाया जाता है, ताकि समय पूर्व जन्मे बच्चों की देखभाल के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाई जा सके। हिम्स जौलीग्रांट की प्रिंसिपल डॉ. रेनू धस्माना ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्वभर में हर वर्ष लगभग 1.5 करोड़ बच्चे समय से पहले जन्म लेते हैं, जिन्हें वि...