मेरठ, नवम्बर 9 -- मवाना। स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल मवाना (मदर विंग) में जीके क्विज का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ स्कूल प्रबंधक मनोज रस्तोगी, प्रबंधिका मीनू रस्तोगी और प्रधानाचार्या प्रमोद राजपूत ने किया। स्कूल के आजाद, भगत, गांधी और सुभाष हाउस के प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। क्विज में खेल, विज्ञान, साहित्य, सामाजिक विज्ञान से संबंधित सवाल पूछे गए। क्विज चार राउंड में हुई। गांधी हाउस ने अपना उत्तम प्रदर्शन किया और विजेता रहा। द्वितीय आजाद हाउस, तृतीय सुभाष हाउस और भगत हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। स्कूल प्रबंधक मनोज रस्तोगी व प्रबंधिका मीनू रस्तोगी ने विजेता हाउस को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या प्रमोद राजपूत ने बताया कि बच्चों के बौद्धिक व मानसिक विकास के लिए विद्यालय इसी प्रकार के आयोजन भविष्य में भी करता रहेग...