सीवान, फरवरी 10 -- सिसवन। प्रखंड के टरेनवॉ-माधोपुर गांव स्थिति गुरुकुल शिक्षा निकेतन स्कूल में सातवां वार्षिक महोत्सव आयोजन रविवार को किया गया।. इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं के बीच में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला पार्षद ब्रजेश सिंह दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए हर व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए। शिक्षा से ही एक अच्छे समाज का निर्माण होगा और शिक्षा आज के लिए बहुत ही जरूरी है। शिक्षा को लेकर बेटा और बेटियों में फर्क नहीं समझना चाहिए व दोनों को बराबर शिक्षा देना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अश्विनी सिंह ने कहा कि अच्छे समाज के निर्माण को लेकर शिक्षित व्यक्ति का समाज में होना बहुत ही जरूरी है। जिसके लिए आज अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में दाखिला कराकर उन्हें अच्छी शिक्ष...