जमुई, जुलाई 16 -- झाझा । निज संवाददाता मंगलवार का दिन कुशल युवाओं का दिन रहा। विश्व कुशल युवा दिवस के विशिष्ट दिवस को मनाने को ले स्थानीय प्रखंड कार्यालय कैंपस में स्थित प्रखंड कौशल विकास केंद्र में छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता शुरू होने के पूर्व संस्था के निदेशक सुनील कुमार एवं प्रबंधक संजय कु.मिश्रा ने मौके पर मौजूद कुशल युवाओं के अलावा उन युवाओं को भी बेहतर व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं जो कुशल युवा होने की दिशा में अग्रसित हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि यह दिवस आप युवाओं की क्षमता और सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। कहा, हुनर है तो रोजगार है। संस्था के प्रबंधक संजय मिश्रा ने अपने संबोधन में युवा ब्रिगेड से कहा कि आप अपने कौशल को विकसित करें और इसके जरिए अपने...