अमरोहा, फरवरी 23 -- लखनऊ के एक होटल में तीन दिवसीय गैर संचारी रोगों की जानकारी और बचाव के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 30 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, तीन प्रकार के कैंसर, अस्थमा और सांस लेने की बीमारियों के सर्विलांस व फॉलोअप ट्रीटमेंट के लिए मास्टर ट्रेनर को जागरूक किया गया। कार्यशाला में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर क्विज का आयोजन भी किया गया। इसमें स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा़ सुशील कुमार, डा़ मोहम्मद अनस, एपिडेमियोलॉजिस्ट डा़ जावेद अख्तर सिद्दीकी व डा़ मनदीप सिंह ने हिस्सा लिया। क्विज के टीम लीडर डा़ जावेद अख्तर सिद्दीकी ने क्विज में सबसे तेज गति से सवालों का जवाब देते हुए जिले को तृतीय स्थान दिलाया। टीम को राज्य नोडल अधिकारी ने सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...