नैनीताल, अक्टूबर 10 -- नैनीताल। संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में शुक्रवार को सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता कराई गई। जूनियर वर्ग में अनुकल्प पांडे ने प्रथम, देवांश रस्तोगी ने द्वितीय और आरव पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अमृत्यम पांडे प्रथम, रुद्र प्रताप सिंह द्वितीय तथा देव ध्यानी तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि संघ शताब्दी वर्ष आत्मचिंतन और समाज के प्रति जिम्मेदारी का स्मरण कराने वाला अवसर है। प्रबंधक श्याम अग्रवाल ने आयोजन समिति एवं अध्यापकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित करता रहेगा। इस अवसर पर उमेश शर्मा, विष्णु दत्त शुक्ला, डॉ. प्रमोद कुमार, मा...