रुद्रपुर, नवम्बर 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर पीएम श्री अटल उत्कृष्ट आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर में जिला स्तरीय क्विज का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मेयर विकास शर्मा और विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फाइनल राउंड में पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर, सितारगंज की टीम प्रथम रही। मेयर ने कहा कि राज्य निर्माण के सपनों को साकार करने में युवा पीढ़ी की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने 25 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, उद्योग और पर्यटन क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। प्रतियोगिता में जिले के सात ब्लॉकों से दस टीमों ने भाग लिया। फाइनल राउंड में पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, रुद्रपुर और सितारगंज की ...