खगडि़या, अप्रैल 20 -- क्विज प्रतियोगिता होगी आज, तैयारी पूरी क्विज प्रतियोगिता होगी आज, तैयारी पूरी खगड़िया, नगर संवाददाता। संकल्पशिला वेलफेयर फाउंडेशन के तात्वाधान में 20 अप्रैल को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि केदार नारायण सिंह सावित्री देवी प्रथम सीनियर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में बीस अप्रैल को कोसी साइंस क्लासेस में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कहा कि इसके लिए छात्रों का निबंधन किया जा रहा है। बेलदौर: जनता दरबार में दो मामले निष्पादित बेलदौर, एक संवाददाता। थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में सुनवाई के बाद दो पुराने मामले को निष्पादन कर दिया गया, जबकि नए आए दो मामले को पंजीकृत कर दूसरे पक्ष के लोगों नोटिस जारी कर अग...