भदोही, दिसम्बर 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। जोरई स्थित एक स्कूल में 10 बजे से आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया। बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा छह, सात, आठ के 83 विद्यालयों के 249 बच्चों के सापेक्ष 206 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रथम चरण में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा का मूल्यांकन किया गया। जिसमें अंतिम परिणामस्वरूप 25 बच्चों को द्वितीय चरण के लिए उनके प्राप्ताकों के आधार पर चयन किया गया। उनको पांच-पांच के ग्रुपों का निर्माण कर द्वितीय चरण में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंतिम रूप से पांच बच्चे चयनित किए गए। जो जनपद स्तर पर भेजे जाएंगे। बुधवार को प्रथम चरण में चयनित 25 बच्चों द्वारा मॉडल की प्...