समस्तीपुर, सितम्बर 29 -- शिवाजीनगर। विद्यालय के छात्र छात्राओं के के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रखंड अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के मोटगाह गांव के स्मार्ट मंच शिक्षण संस्थान के द्वारा शिवाजीनगर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवाड़ा एवं मोटगाह के छात्र छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र अंतर्गत सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवाड़ा की विकेश कुमार, सलोनी कुमारी, आयुष कुमार, नेहा कुमारी, मोहम्मद मोहसिम तथा मोटगांव गांव के कायनात अंजुम, मुड़सीन परवीन, हलीमा सुल्तान, सदिया, साकिब कमर आदि छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया यह आयोजन शिक्षक मोहम्मद अली उर रशीद, मोहम्मद अमानुल्लाह के द्वारा क...