मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में शुक्रवार को भारतीय मानक ब्यूरो कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ़ राजीव कुमार ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो का उद्देश्य उपभोक्ताओं को गलत या घटिया उत्पादों से बचाना है जिससे उन्हें विश्वसनीय और सुरक्षित उत्पाद मिल सकें। रिसोर्स पर्सन डॉ़ नीरज ने बच्चों को क्विज प्रतियोगिता के बारे में समझाया। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता शुभपाल व नितिन सैनी रहें जबकि शुभ सैनी व यशोधन भटनागर द्वितीय रहे। चिराग दिवाकर एवं रूद्राक्ष शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य वीर सिंह ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर अजय तोमर, चंद्र मोहन व अनुज त्यागी का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...