भदोही, दिसम्बर 8 -- भदोही, संवाददाता। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम (आरएए) के तहत सोमवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहर के संसाधन केन्द्र भदोही (यूआरसी.) खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर आजाद की अगुवाई में प्रतियोगिता हुई। बीईओ ने बताया कि ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय, विज्ञान विषय के चयनित तीन-तीन छात्रों ने प्रतिभाग किया। एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय, लघुउत्तरीय एवं मौखिक प्रश्न पूछे गए। जिसमें शनि प्रजापति सीएस हरियांव, प्रगति मौर्या सीएस कुकरौठी, ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से चार बच्चों प्रिंस गौतम हरियांव, गुनगुन मौर्या रैमलपुर, गुड्डी पटेल कुकरौठी और गरिमा पटेल भिखारीपुर रहीं। विद्यार्थियों को ट्राफी, मेडल...