बिहारशरीफ, मार्च 8 -- क्विज प्रतियोगिता में रिया, तो गणित ओलंपियाड में पीयूष ने बाजी मारी चयनित प्रतिभागी जिलास्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के बीआरसी में शुक्रवार को बिहार दिवस की तैयारी के लिए बच्चों के बीच क्विज, गणित ओलंपियाड व चित्रकला प्रतियोगिताएं करायी गयीं। माध्यमिक शिक्षा डीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में नेपुरा मध्य विद्यालय की छात्रा रिया कुमारी, तो गणित ओलंपियाड में बलवापर राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय का छात्र पीयूष कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। पेंटिंग में नेपुरा मध्य विद्यालय के प्रिस कुमार प्रथम स्थान हासिल किया। तीनों विधाओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी जिलास्तीय प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। गणित ओलंपियाड में रोह...