हापुड़, अक्टूबर 10 -- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डायट परिसर हापुड़ में पर्यावरण एवं मिशन शक्ति पर आधारित विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यालय की वार्डन गुरमीत कौर ने बालिकाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसी प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती हैं। आगे भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। अंत में सभी शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...