बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- राजगीर, निज प्रतिनिधि। पटना में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में राजकीय डिग्री कॉलेज के छात्रों ने परचम लहराते हुए पूरे बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया। शनिवार को स खुशी में कॉलेज में स्वागत समारोह का आयोजन कर छात्रों को सम्मानित किया गया। एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. कामना, नामांकन प्रभारी डॉ. कुमार सोनू शंकर, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शारदा कुमार व खेल प्रभारी डॉ. राहुल कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में 50 कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया था। राजगीर के विजय कुमार गुप्ता व राजन शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। उन्हें छह हजार रुपये का पुरस्कार मिला। छात्रों को कॉलेज में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अनुपम कुमार, अंकित कुमार, शुभम् कुमार, सुमंत कुमार, आशिक कुमार, अंजली कुमारी, माही कुमारी आदि ...