पूर्णिया, अगस्त 18 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। देश की आजादी में सैनिकों के बलिदान विषय पर जामिया सफिया इस्लामिया गर्ल्स हाई स्कूल जलालगढ़ में शनिवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने देश की आजादी और सैनिकों के योगदान पर आधारित प्रश्नों का उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। इससे उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों में देशभक्ति का जोश देखने को मिला। प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा सबीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर निशा अंजुम रहीं, जबकि तृतीय स्थान कक्षा 8 की छात्रा शमीमा ने हासिल किया। विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं कई अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ...