चम्पावत, सितम्बर 28 -- लोहाघाट। श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी की ओर से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लोहाघाट और बाराकोट के स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। रविवार को कमेटी के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता की अध्यक्षता पर मुख्य अतिथि शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नरेश जोशी, शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका बीना जोशी और तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त छात्रा अनामिका बिष्ट और राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी रहीं। प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक निशांत पुनेठा ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी। जिसमें जूनियर वर्ग में गुरुकुलम एकेडमी के छात्र आदित्य पुनेठा और गौरव पुनेठा की जोड़ी प्रथम, ओकलैंड पब्लिक स्कूल की सिद्धि पांडेय और ऐश्वर्य शर्मा द्वितीय, डीएवी की ख्याति इजरवाल और तरुणा ओली तृतीय और एलीट चिल्ड्...