कोडरमा, अप्रैल 29 -- कोडरमा, संवाददाता । रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में सोमवार को दो दिनी आरपीवाई यूथ उत्सव 2025 के तहत पहले दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुरुआत कॉलेज की प्राचार्य, सहायक प्राध्यापकों ने दीप प्रज्वलित कर की गयी। क्विज प्रतियोगिता चार सदनों गांधी हाउस, विवेकानंद हाउस, टैगोर हाउस,विनोबा हाउस के बीच हुई। क्विज प्रतियोगिता में विनर गांधी हाउस और रनर विनोबा हाउस रहा। वाद-विवाद प्रतियोगिता में विनर सुनील कुमार,रनर विजय यादव और तबस्सुम परवीन रहीं। भाषण प्रतियोगिता में विनर प्रिंस कुमार,रनर मो अल्ताफ रहे। सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल से नवाजा गया। मौके पर सहायक प्राध्यापक संजीव कुमार,राजेश पांडेय,मो सेराज, विनोद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...