काशीपुर, फरवरी 17 -- काशीपुर। राजकीय महाविद्यालय में वनस्पति विभाग की क्विज प्रतियोगिता में कमल टीम विजेता रही। सोमवार को महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. सुमिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्नातक छात्र- छात्राओं की वनस्पति विज्ञान परिषद के तत्वावधान में क्विज प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रतिभागियों की 08 टीमें बनाई गई। इनका नाम फूलों के नाम पर गुलाब, कमल, चंपा गेंदा, गुड़हल, बुरांश आदि रखे गए। प्रतियोगिता में कुल 24 विद्यार्थियों ने भागीदारी की। डॉ. विवेक कुमार केडिया ने क्विज का संचालन करते हुए 05 राउंड में कुल 40 प्रश्न पूछे। कमल टीम से शिखर अरोड़ा, छवि सक्सेना, हेमा प्रथम, गेंदा टीम से मानव, नक्षत्र पपनै, अर्पिता द्वितीय, गुड़हल टीम से हिमांशु, जगरूप, सीमा तथा चम्पा टीम से कशिश शर्मा, सपना, मोनिका रावत संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। व...