रिषिकेष, जुलाई 22 -- गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज के डर्मेटोलॉजी विभाग की ओर से मंगलवार को सनस्क्रीन-बियॉन्ड द होराइज़न विषय पर एम्स ऋषिकेश में सीएमई का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित की गई पीजी क्विज में एम्स ऋषिकेश अव्वल रहा। प्रतियोगिता में एम्स ऋषिकेश, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस, सुभारती मेडिकल कॉलेज आदि के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें एम्स ऋषिकेश विजेता रहा। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहीं डर्मेटोलॉजी विभाग की विभागध्यक्ष डॉ. श्रुति बरणवाल ने बताया कि इस सीएमई में सनस्क्रीन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा की। इस सीएमई को उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल द्वारा दो क्रेडिट अवार्ड आवंटित किए गए। मौके पर सहायक प्रोफेसर डॉ. आस्था पंत, डॉ. भाव्या संगल आदि ...