मुरादाबाद, अगस्त 9 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ साइंसेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से प्रो. एमएस स्वामीनाथन के जन्मदिवस पर 'हरित क्रांति और उसकी विरासत पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीएससी- जेडबीसी की छात्रा अनम फातिमा और मुसर्रत फातिमा प्रथम, निदा परवीन और दानिया खान द्वितीय एवं अफीफा खान तृतीय स्थान पर रहीं। उद्घाटन स्कूल ऑफ साइंसेज के निदेशक डॉ. बीके सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि प्रो. स्वामीनाथन के योगदान ने अनगिनत किसानों को गरीबी से उबारने और लाखों लोगों को भुखमरी से बचाने में मदद की। यहां वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. देशदीपक, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. पूजा नारंग, मीनू, डॉ. शिव प्रताप सिंह, डॉ. समीर चंद्र, डॉ. उदित यादव, डॉ. वंदना आनंद, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. पूजा नारंग आदि मौजूद रहे।

हिंदी...