पीलीभीत, अक्टूबर 17 -- बिलसंडा। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक विवेक वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर सभी का उत्साह बढ़ाया। उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के कक्षा छह से आठ के स्कूली छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के तीन तीन बच्चों ने भाग लिया। ब्लॉक के लगभग 150 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल दस छात्र-छात्राओं का चयन जिले स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिनमें से पांच छात्र-छात्राएं मॉडल प्रतियोगिता में भाग लेंगे और पांच बच्चे क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रारंभ के 100 छात्र छात्रो...