बिजनौर, मई 16 -- दिशा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, धामपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एक माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों को माइक्रोबायोलॉजी लैब में पानी, खून, खाद्य पदार्थों एवं जीवाणुओं की जांच जैसे व्यावहारिक प्रयोग कराए गए। लैब सेशन के अंतिम दिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रा कौसर जहां ने प्रथम, रोजी ने द्वितीय और मोहम्मद सैफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा बुसरा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संस्था के महासचिव मुकेश कुमार अग्रवाल एवं संयुक्त सचिव अनिरुद्ध अग्रवाल ने प्रशिक्षण को छात्रों के करियर के लिए उपयोगी बताया। रजिस्ट्रार राजीव कुमार एवं एकेडमिक इंच...