देवघर, जुलाई 1 -- देवघर। बाबा वैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी देवघर द्वारा जिले के सरकारी स्कूलों में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को जिले के करौं प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय करमाबाद खमरबाद में संस्था अध्यक्ष बबलू कुमार राणा के निर्देशन में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों स्कूली बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए विजेता प्रतिभागी सहित उपस्थित सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में मौजूद सभी बच्चों के बीच नि:शुल्क ग्लूकोज, स्केच पेन, वाटर बोतल , नारियल पानी, टूथपेस्ट एवं डाबर कंपनी द्वारा प्रदत्त अन्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर सभी बच्चों से अपील की गई की नित्य दिन स्कूल आएं तो और भी इस तरह का सामग्री संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा।...