हाथरस, सितम्बर 28 -- राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री संविलियन विद्यालय गंगचोली में विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के निर्णायक सुशील कुमार एवं इशांक वार्ष्णेय रहे। प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में मनीष, राखी एवं सुमित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। ये विजयी छात्र अब विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में विज्ञान, सामान्य ज्ञान एवं तार्किक क्षमता को बढ़ावा मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...