लोहरदगा, फरवरी 17 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा प्रखण्ड में सोमवार को प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। क्विज प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ वर्ग में पहले स्थान पर पलमी स्कूल के मनोज उरांव, दूसरे स्थान पर केजीबीभी की निशा कुमारी और तीसरे स्थान पर राधिका कुमारी रही। जबकि कक्षा नौ से बारह में पहले स्थान पर ब्राह्मणडीहा हाई स्कूल का उत्कर्ष कुमार, दूसरे स्थान पर केजीबीभी की करुणा कुमारी और तीसरे स्थान पर पवन साहू रहा। दूसरी ओर विज्ञान प्रदर्शनी में छह से आठ वर्ग में वाटर लेवल इंडिकेटर और कैंडी बांडिंग मशीन जबकि नौ से 12 वर्ग में स्मार्ट ब्रिज और सोलर ट्रैकर प्रोजेक्ट का चयन किया गया। इसमें तहसीन प्रवीण, स्वाती उरांव, उत्कर्ष, आशित कुमार प्रजापति, पवन साहू, दिलीप उरांव और विष्णु महतो ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन ...