देवरिया, फरवरी 16 -- देवरिया। शहर केगढ़पुरवां स्थित आरबीटी स्कूल में शनिवार को क्विज कॉनटेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें आरबीटी के चार ब्रांच के विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसमें आरबीटी गढ़पुरवां ब्रांच प्रथम व एवाईटी स्कूल महुआनी दूसरे स्थान पर रहा। क्विज कॉनटेस्ट के मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा अधिकारी देवमुनि वर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर कॉनटेस्ट की शुरूआत की। आरबीटी विद्यालय में शनिवार को क्विज कॉनटेस्ट का आयोजन तीन चक्रों में किया गया। इसमें प्रथम चक्र ट्रायल राउंड, दूसरा चक्र बजर राउंड व तीसरा चक्र फापर रैपिड राउंड हुआ। कॉनटेस्ट में आरबीटी गढ़पुरवां ब्रांच प्रथम व एवाईटी स्कूल महुआनी दूसरे स्थान पर रहा। प्रथम ब्रांच के विजेता छात्रों में लक्ष्यदीप मद्धेशिया, रमन उपाध्याय, दुष्यन्त सिंह, उपासना सिंह, प्रतिज्ञा सिंह, अलका सिंह, बं...