देवघर, अगस्त 9 -- देवघर। बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संस्था के केंद्रीय सचिव डॉ. मनोज कौशिक आचार्य के निर्देश पर सरकारी विद्यालयों में क्विज एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में देवघर प्रखंड के मध्य विद्यालय सातर में संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजीव कुमार की उपस्थिति में क्विज एवं अन्य प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही प्रतिदिन नियमित रूप से स्कूल आने वाले बच्चों को भी विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूली बच्चों के बीच जूस, नारियल पानी, तेल, मधु, स्केच, कलम, वॉटर बॉटल, टूथपेस्ट इत्यादि सामग्री का वितरण कर सम्मानित किया गया। इस संबंध में संस्था के सचिव ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालय के बच्चों में प्रतियोगिता का आयोजन कर इस प्र...