जौनपुर, दिसम्बर 17 -- सुइथाकला। राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान क्विज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन मंगलवार को इंदिरा स्मारक सर्वोदय इंटरमीडिएट कॉलेज रामनगर में आयोजित हुई। इसमें विकास खंड के 48 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 134 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में लिखित एवं द्वितीय चरण में चयनित 25 बच्चों में से 10 बच्चों का प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अंतिम चयन किया गया। इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुर कला की अनुष्का पांडेय, जूनियर विद्यालय सुइथाकला की आंचल मौर्या, जूनियर विद्यालय डेहरी के हर्ष यादव, कंपोजिट विद्यालय डीह की काजल मौर्य सामूहिक रूप से प्रथम रहीं। जूनियर विद्यालय अशोकपुर कला की सृष्टि मौर्या द्वितीय एवं जूनियर विद्यालय सुइथाकला की आराध्या यादव, पूजा अग्रहरि एवं कृष्णा सामूहिक रूप से तृती...